नजरखेड़ा में किसान ने कड़क नाथ मुर्गी पालन को बनाया लाभ का व्यवसाय
दर्शन ठाकुर |
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा संचालित आर्या परियोजना अंतर्गत किसान भाई दर्शन ठाकुर ग्राम नजरखेड़ा ने कृषि विज्ञान केंद्र मुर्गीपालन प्रशिक्षण प्राप्त किये उसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 20 चूजे प्राप्त कर
सफलतापूर्वक कड़क नाथ मुर्गी पालन कर रहे है वर्तमान में उनके पास 15 मुर्गियां है एवं 5 बेच दिए है आगे इसे बड़े पैमाने में करने की इच्छा रखते है