/* ads */

गेंहू के 25 नविनतम किस्म का प्रदर्शन कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर मे

rahul
0
25 प्रकार के गेहूं की नविनतम किस्मो का प्रदर्शन  
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर में पौध प्रजनक वैज्ञानिक डॉक्टर देवीदास पटेल जी के मार्गदर्शन में  गेहूं फसलों का प्रदर्शन इकाई तैयार किया गया है डॉ. पटेल जी ने कहा है कि इस प्रदर्शनी इकाई में लगभग 25 प्रकार के गेहूं की नवीनतम किस्मत प्रदर्शन हेतु लगाई गई है ताकि किसान बंधु केंद्र में आकर इसका अवलोकन कर अपने खेतों में उपयुक्त किस्म का उत्पादन ले सके आगे डॉक्टर ने कहा है कि प्रत्येक मौसम के फसलों का प्रदर्शन इकाई तैयार किया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार कि फसलो का अवलोकन यहा किसान आकर कर सकते है


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)