नवीन आचार्य विकास वर्ग गोविंद नगर विभाग नर्मदापुरम में द्वितीय दिवस के संवाद सत्र में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के सचिव श्री शिरोमणि जी दुबे का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
इस अवसर पर सह प्रान्त प्रमुख श्री चंद्रहंस जी पाठक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथि परिचय वर्ग संयोजक श्री मुकेश जी शुक्ल ने कराया, स्वागत श्री नर्मदा प्रसाद मालवीय एवं श्री चन्द्रशेखर टैगोर ने किया। संचालन श्रीमती आरती परदेशी ने किया ।