फसलों पर कृषि ड्रोन से कीटनाशी तथा फफूंद
नाशी का छिडकाव कर रहे कृषि वैज्ञानिक
जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग, कीट विज्ञान विशेषज्ञश्री ब्रजेश कुमार नामदेव एवं सस्य वैज्ञानिक राजेन्द्र पटैल द्वारा किसानों को ड्रोन की उपयोगिता एवं लोगों को ड्रोन तकनिकी के प्रति जागरूक कर रहे।
कृषि विज्ञान केंद्र
में पदस्थ वैज्ञानिकों की टीम के द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों में
लगी ग्रीष्मकालीन मूंग,स्वीट कॉर्न, गन्ना की फसल व सब्जियों की फसलों पर ड्रोन से
रासायनिक कीटनाशी,पोषक तत्वों, जैविक कीटनाशक एवं फूल-फल वर्धक का छिड़काव किया जा
रहा हैं। बनखेडी के निकटवर्ती गांव मालनवाडा में ललित पटेल जी ने बताया की मूंग
में फूल आने की अवस्था में पॉवर स्प्रयेर से छिडकाव करने पर फूल झड़ने की समस्या
आती हैं, लेकिन
ड्रोन के द्वारा छिडकाव करने पर इस प्रकार की समस्या नही देखी गई।ड्रोन के छिड़काव
प्रदर्शन के समय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक राजेंद्र पटैल के मार्गदर्शन
में यह कार्य किया गया। इस अवसर पर गाँव के अन्य किसान भी उपस्थित थे जिन्होंने
ड्रोन का जीवंत प्रदर्शन देखा।