स्व.भाऊसाहब भूस्कुटे जी की जयंती को न्यास कार्यकर्ताओ ने दिया उत्सव का स्वरूप...
प्रातः न्यास के मुख्य परिसर में न्यास परिवार द्वारा भुस्कुटे जी के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित कर भुस्कुटे जी का जन्म दिवस मनाया गया एवं सभी को शुभकामनाएँ ज्ञापित की गई
तत्पश्चात न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में गत वर्ष लगाये गए पौधे ही वर्तमान स्थिति को देखने सभी कार्यकर्ता पहुचे एवं स्वयं द्वारा लगाये गए पौधे के साथ सेल्फी ली गई
न्यास द्वारा संचालित विद्यालय परिसर में विराजमान हनुमान मंदिर में सुन्दरकांड के पश्चात् न्यास परिवार द्वारा हनुमान जी की आरती की गई
इसी क्रम में भुस्कुटे जी का जन्म दिवस मनाने कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा बनखेड़ी के शासकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल बांटे गए
इस अवसर में शिशु वाटिका के समस्त दीदीयों के द्वारा न्यास परिसर को सुन्दर बनाने के लिए फूलो के पौधे रोपित किया गया
ग्राम ज्ञान पीठ परिसर में भी पौध रोपण किया गया