ऑन फार्म बायो एजेंट उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कीट वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव ने विभिन्न बायो एजेंट जैंसे ट्राईकोग्रामा, रेडुविड बग, ग्रीन लेस विंग, ई. पी. एन., ट्राईकोडर्मा, माईकोराईज़ा, एजोला आदि के उत्पादन तकनीक को को व्यवहारिक व् प्रायोगिक रूप से कृषि विस्तार अधिकारीयों को सिखाई गई जिसमें किसान भाई स्वयं अपने खेत पर किस प्रकार इनका उत्पादन कर खेती में उपयोग कर सकते है | प्रशिक्षण को बहुत ही सरलता और प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षणार्थियों ने स्वयं द्वारा कोरसायरा होस्ट रेयरिंग, ट्राईकोग्रामा, ट्राईकोड्रामा , माइकोराइजा का उत्पादन करना सीखा
वरिष्ट वैज्ञानिक डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा दी गई उन्होंने किसानो से हानिकारक कीटनाशको के प्रयोग को कम करने का भी आग्रह किया जिससे की जिले में जैविक कृषि को बढावा मिले, कार्यक्रम में 24 कृषि विस्तार अधिकारीयों के अलावा केंद्र से राहुल माझी, डॉ. आकांक्षा पाण्डेय, लवेश कुमार चौरसिया ने भी सहभागिता की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया |