भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर द्वारा धान कि उन्नत किस्म जे आर 206 के अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत बनखेड़ी के ग्राम बिछुआ के कृषक शिवम कुशवाहा, कलकुही के कृषक मोहन कुशवाहा, चिलौद ग्राम के कृषक जगदीश जी जरारिया के प्रक्षेत्र पर धान की फसलों का डॉ. देवीदास पटेल द्वारा अवलोकन किया गया,
अवलोकन में देखा गया कि धान की फसल स्वस्थ अवस्था में है कहीं-कहीं पर धान की फसल में पत्ती लपेटा कीट एवं बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट बीमारी प्रारंभिक अवस्था में दिखाई दे रही है इस समस्या का मुख्य कारण असंतुलित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग है बीमारी एवं कीटों के उचित प्रबंधन की जानकारी कृषकों को डॉक्टर पटेल के द्वारा दी गई।