बनखेडी के उन्नतशील कृषक शेखर मालानी जिन्होंने अपने प्रक्षेत्र पर सोयाबीन, धान का उत्पादन ले रहे है |
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के प्रक्षेत्र प्रबंधक पंकज शर्मा एवं मृदा विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोलंकी के साथ ग्रामीण कृषि अनुभव के लिए आये छात्रों द्वारा मालानी जी के खेत में सोयाबीन एवं धान का निरिक्षण किया गया साथ में IFFCO नैनो यूरिया का परिक्षण चल रहा है उसका भी अबलोकन किया गया