/* ads */

ब्यूटी पार्लर प्रबंधन पर व्यावसायिक प्रशिक्षण से स्वरोजगार की ओर बढ़ते कदम

rahul
0

ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण




कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण के अंतर्गत युवतियों  के स्वरोजगार स्थापना हेतु 45  दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण का संचालित है। प्रशिक्षण के नोडल गृह वैज्ञानिक डॉ आकांक्षा पाण्डेय ने कहाँ की  गोविन्दनगर के आस पास के गाँव  जैसे मछेरा, माल्सेहनवाडा, कामती, राजथरी, पलिया पिपरिया, नगवाडा से 14 युवतियों, पिपरिया के ब्यूटी पार्लर ट्रेनर मोनिका से  प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है डॉ पाण्डेय ने आगे जानकारी देते हुए कहाँ  कि सभी प्रशिक्षणार्थी को थ्रेडिंग, फेशियल, मेनिक्योर और पेडीक्योर, ब्लीच, वैक्स, मसाज, दुल्हन मेकअप आदि का प्रशिक्षण दिया जा जायेगा अभी प्रशिक्षण शुरू हुए 1 हफ्ते ही हुए है। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिससे वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बन सके एवं प्रशिक्षण उपरांत प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु बैंक से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण सुविधा उपलब्ध है  जिसका वह लाभ भी ले सकते है और आत्मनिर्भरता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते है। 

साथ ही डॉ पाण्डेय ने कहाँ की भारत सरकार के कौशल विकास अंतर्गत मशरूम उत्पादन एवं जैविक खेती पर कौशल विकास प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा युवाओं को अगले हफ्ते से दिया जायेगा जिसका पंजीयन पूर्ण हो चूका है। 






Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)