/* ads */

FPO का एक दिवसीय प्रशिक्षण kvk गोविंदनगर में

rahul
0

KVK गोविंदनगर में संपन्न हुआ FPO का एक दिवसीय प्रशिक्षण


कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर नर्मदापुरम द्वारा 8 अगस्त को नर्मदापुरम जिले के तीन किसान उत्पादन संगठन रत्नगर्भा किसान उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित पिपरिया, शिव शक्ति कृषि उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित, सिवनी मालवा एवं कृषभूमी किसान उत्पादन कम्पनी पाहनवर्री के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लेखाकार, निदेशक मंडल एवं किसान उत्पादन संगठन के अन्य सदस्यों के लिए कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्द नगर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

सर्वप्रथम सभी अतिथितियों ने सरस्वती पूजन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के कंप्यूटर सहायक राहुल माझी ने भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् के गीत को चलाया कृषि विज्ञानं केंद्र गोविंदनगर के उद्यानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया ने पुष्प गुछ से अथितियों का स्वागत किया

श्री अजय गुप्ता कम्पनी सेक्रेटरी ने किसान उत्पादन संगठन के पंजीयन, निदेशक मंडल की बैठक, समय समय पर किये जाने कानूनी वित्तीय कार्यों के अनुपालन की जानकारी दी जिससे किसान उत्पादन संगठन को जुर्माना नहीं भरना पढ़े

श्री शैलेन्द्र शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक मध्य भारत कंसोर्टियम भोपाल ने किसान उत्पादन संगठन के सुचारू संचालन की जानकारी दी किसान उत्पादन संगठन के व्यवसाय में निदेशक मंडल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यों का उल्लेख किया

श्री संजय पंड्या वरिष्ठ प्रबंधक मध्य भारत कंसोर्टियम भोपाल ने किसान उत्पादन संगठन के पास उपलब्ध संसाधनों के आधार पर विभिन्न व्यवसाय को शुरू करने की व्यावहारिक जानकारी दी

कृषि विज्ञानं केंद्र गोविंदनगर नर्मदापुरम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग ने किसान उत्पादन संगठन में लेखा कार्य को करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया

सभी विशेषज्ञों ने किसान उत्पादन संगठन के सदस्यों की शंकाओं का समाधान किया

कृषि विज्ञानं केंद्र गोविंदनगर के उद्यानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)