कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के आर्या के तहत युवाओं की
उत्पादन इकाइयों का भ्रमण और मार्गदर्शन : डॉ. राउत
गोविंदनगर – कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर द्वारा संचालित आर्या परियोजना के अंतर्गत युवाओं के उत्पादन इकाइयों का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर अटारी जबलपुर के प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. ए.ए. राउत ने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया।
युवाओं द्वारा संचालित नर्सरी, मुर्गीपालन, और बकरी पालन इकाइयों का विशेष रूप से दौरा किया गया,
जहां डॉ. राउत ने इन इकाइयों की कार्यप्रणाली की सराहना की
और उन्हें और अधिक कुशलता से संचालित करने के सुझाव दिए।
डॉ. राउत ने युवाओं को अपने उत्पादन इकाइयों के विस्तार के लिए आवश्यक तकनीकी
ज्ञान प्रदान किया । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन इकाइयों का सही ढंग से
संचालन न केवल व्यक्तिगत रूप से युवाओं को लाभ पहुंचाएगा,
बल्कि सामुदायिक स्तर पर भी आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण
योगदान देगा।
कार्यक्रम के अंत में, डॉ. राउत ने युवाओं को विभिन्न कृषि तकनीकों और नवीनतम शोध
के बारे में भी जानकारी दी, जिससे वे अपनी उत्पादन क्षमता को और बढ़ा सकते हैं।
इस भ्रमण के दौरान, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.
संजीव कुमार गर्ग,
पोषण वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय एवं कीट संरक्षण वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार
नामदेव उपस्थित रहे