/* ads */

श्री अन्न मूल्य संवर्धन पर 5 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण सम्पन्न

rahul
0










कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंद नगर नर्मदापुरम में श्री अन्न मूल्य संवर्धन पर 5 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण सम्पन्न

कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंद नगर नर्मदापुरम में श्री अन्न मूल्य संवर्धन पर 5 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व गृह वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने किया। प्रशिक्षण सत्र में गृहिणियों एवं छात्राओं को श्री अन्न के मूल्य संवर्धन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान, प्रतिभागियों को श्री अन्न की खेती से लेकर उसके प्रसंस्करण और विपणन तक के महत्वपूर्ण चरणों के बारे में विस्तार से समझाया गया। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि कैसे श्री अन्न के उचित संवर्धन से अपनी आय को बढ़ा सकते हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बना सकते हैं।

प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा इस प्रकार के और कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)