प्रान्तीय फुटबॉल प्रतियोगिता में गोविंदनगर के भैयाओं ने आखिरी मैच ग्वालियर की टीम से खेला जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्वालियर की टीम के एक भी गोल नही होने दिए व मैच ड्रा तक ले गए जिससे ग्वालियर के पॉइन्ट ओवर ऑल 2 हुए और गोविंदनगर के भी पॉइन्ट ओवरऑल 2 थे ।जिसमें विजेता टीम का निर्णय करना कठिन हो गया था।उसके बाद दोनों टीमों में विजेता टीम का निर्णय करने के लिए पुराने मैचों से स्कोर देखते हुए निर्णय किया गया जिसमें ग्वालियर विजेता व गोविंदनगर उपविजेता मानी गई।इसी प्रकार से हमारे भैयाओं की अथक मेहनत एवं कोच प्रभात जी,एवं निशात जी के अथक प्रयासों से फुटबॉल टीम को उन्नत शिखर की प्राप्ति हुई।पूरी फुटबॉल टीम एवं कोच को ग्रामोदय खेल परिवार एवं विद्यालय परिवार की ओर से अनन्त शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाई।
Post a Comment
0Comments
3/related/default