/* ads */

कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

rahul
0
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर न्यास के सह सचिव श्री केशव जी माहेश्वरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराये और उपस्थित सभी स्टाफ को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद  माहेश्वरी जी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को देशप्रेम और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारियों का भी बोध कराता है, और हमें देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र जी गुर्जर, न्यास के सदस्य श्री अनिल जी बारौलिया एवं केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में सभी को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)