/* ads */

सीएम राइस स्कूल बनखेड़ी के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर का भ्रमण कर प्राप्त किया ज्ञान

rahul
0

गोविंदनगर। आज सीएम राइस स्कूल बनखेड़ी के छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने केंद्र की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन कर कृषि एवं उससे संबंधित नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
भ्रमण के दौरान केंद्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को जैविक खेती, उन्नत बीज उत्पादन, मृदा परीक्षण, पौध संरक्षण,  सीड हब, गोबर गैस प्लांट और पशुपालन जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान दिया। छात्रों ने बागवानी इकाई, मशरूम उत्पादन इकाई, नर्सरी, वर्मीकंपोस्ट, सीड हब, इकाई, प्रोम इकाई और गौशाला का निरीक्षण किया।
विशेषज्ञों ने छात्रों को खेती में आधुनिक यंत्रों और नई विधियों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने इन तकनीकों को करीब से समझा और अपने सवाल पूछकर जानकारी को और गहन बनाया। 
सीएम राइस स्कूल के अध्यापकों ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों को प्रायोगिक शिक्षा का अनुभव देते हैं और उनकी सीखने की प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं। छात्रों ने कृषि क्षेत्र में नवाचारों और पर्यावरण अनुकूल तकनीकों के महत्व को समझा।
छात्रों ने भ्रमण के अंत में केंद्र के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अनुभव उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा। इस भ्रमण मे केंद्र से विशेषज्ञ के रूप मे  डॉ. आकांक्षा पाण्डेय, डॉ. देवीदास पटेल, डॉ. प्रवीण सोलंकी, शुभम पटेल, मयंक मिश्रा, मोहित पटेल आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)