राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन एवं तिलहन आदर्श ग्राम परियोजना अंतर्गत सरसों की उन्नत किस्म DRMR 150-35 एवं RH -725 के प्रदर्शन के माध्यम से नर्मदापुरम जिले में बढाया जा रहा सरसों का रकवा एवं उत्पादन - कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर नर्मदापुरम द्वारा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन एवं आदर्श तिलहन ग्राम परियोजना अंतर्गत केसला ब्लाक के ग्राम झुनकर, चनागढ़, कोटमीमाल किसानो सरसों की उन्नत किस्म डी.आर.एम.आर.150 -35 (DRMR 150-35) एवं आर.एच. - 725 (RH -725), बीच उपचार हेतु फफूंदनाशी, कीटनाशी एवं जैव उर्वरक कल्चर के साथ साथ एकीकृत कीट प्रबंधन का प्रदर्शन 110 हेक्टेयर में लगाया गया जिसमे किसानो को आदान सामग्री के अलावा तकनिकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया जिससे किसान भाई सही समय पर कीट व्याधि, पोषक तत्व एवं खरपतवार प्रबंधन कर अधिक उत्पादन ले सके साथ ही अपने लिए एवं अन्य किसानो के लिए आने वाले वर्ष हेतु बीज उत्पादन कर संग्रह कर सके इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्राम कोटमीमाल एवं झुनकर में प्रक्षेत्र का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम झुनकर एवं कोटमी के अलवा चनागढ़, ओझापूरा, दोढी एवं बोरखेडा के किसानो व् महिला किसानो ने सहभागिता की इस कार्यक्रम में किसानो के बीच नवीन किस्म डी.आर.एम.आर.150 -35 (DRMR 150-35) एवं आर.एच. - 725 (RH -725) एवं तकनिकी प्रदर्शन के बारे में चर्चा की गयी एवं किसानो ने उपयुक्त प्रदर्शन की गई तकनिकी के बारे में सकारात्मक फीडबेक दिया | साथ ही ग्राम के श्री गणपत जी पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं श्रीमती राधा बाई जनपद सदस्य द्वारा किसानो बंधुओ को सम्बोधित किया गया .
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर नर्मदापुरम के वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव व नोडल अधिकारी संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन, डॉ संजीव कुमार गर्ग नोडल अधिकारी तिलहन आदर्श ग्राम एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक , राहुल माझी, मोहित गुर्जर, असरथ धुर्वे सहित 220 किसानो एवं महिला किसानो ने सहभागिता की |