जिले के 4 स्थानों मे संपन्न हुआ विश्व मृदा दिवस
December 05, 2022
0
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष में किसान संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 5 दिसंबर को जिले के 4 स्थानों मे सोहागपुर ब्लॉक के सोडरा ग्राम मे , माखननगर ब्लॉक के सेमरी हरचंद ग्राम मे, पिपरिया मे शासकीय महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार मे आयोजित किया गया । माखन नगर एवं सोहागपुर मे कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोलंकी द्वारा किसानों को मृदा संरक्षण हेतु जैविक खेती अपनाने तथा नरवाई प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया, फसल अवशेषों में सभी पोषक तत्व विद्यमान होते हैं इसलिए फसल अवशेष को पुनः विघटित करके मृदा उर्वरता बढ़ाने के लिए मिट्टी में मिलाना चाहिए साथ ही मृदा परीक्षण आधारित खाद एवं उर्वरक प्रबंधन हेतु जानकारी दी गई ताकि कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके। केंद्र के डॉ देवीदास पटेल द्वारा जैविक एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई एवं बृजेश कुमार नामदेव द्वारा तत्कालीन फसलों समसामयिक चर्चा की गई जिसमें गेहूं एवं चने की फसल मैं रोग एवं कीटों के उपचार के संबंध में चर्चा की गई । लवेश कुमार चौरसिया द्वारा सब्जी एवं फलदार फसलों में ड्रिप तथा मल्चिंग के प्रयोग पर चर्चा की ताकि खेती को एक लाभ का धंधा बनाया जा सके । पिपरिया मे डॉ आकांक्षा पाण्डेय (गृह वैज्ञानिक ) ने मिट्टी संरक्षण हेतु नरवाई ना जलाने की सलाह देते हुए मिट्टी की उर्वरक शक्ति बनाये रखने के लिए जैविक खाद का उपयोग करने को कहाँ, केंद्र मे प्रभारी डॉ संजीव कुमार गर्ग ने रावे छात्रों को विश्व मृदा दिवस क्यों मनाया जाता इस इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की उक्त कार्यक्रम में केंद्र के 6 वैज्ञानिक गण तथा कुल 35 कृषक एवं 87 विधार्थी उपस्थित रहे