आत्मा कार्यालय नर्मदापुरम से आये सहायक संचालक श्री गोविंद मीना जी ,कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं फैसिलिलेटर डा संजीव गर्ग एवं KVK के अन्य वैज्ञानिक ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया
इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं फैसिलिलेटर डा संजीव गर्ग ने नये प्रतिभागियों को दैशी कक्षाओं की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहाँ की वर्ष भर 40 कक्षा एवं 8 भ्रमण रहेगा कार्यक्रम में 80 % उपस्थिती अनिवार्य है.। उद्यानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया ने दैशी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवश्यक 4 रिकॉर्ड एवं सफलता की कहानिया तैयार करने और परीक्षा की योजना की जानकारी साझा की आत्मा कार्यालय नर्मदापुरम से आये सहायक संचालक श्री गोविंद मीना जी ने बताया यह दैशी बैच जिले का 11 वां बेच है एवं जिले में चल रहे अन्य दैशी बैच की जानकारी दी और देशी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को करने पर सभी ने अपनी सहमति दी