आज ग्राम बुधवाड़ा माखन नगर मे प्राकृतिक खेती कर रहे उन्नत किसान श्री नारायण मीणा जी के प्रक्षेत्र मे प्राकृतिक खेती जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम मे कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के कृषि वैज्ञानिक डॉ देवीदास पटेल द्वारा किसान बंधुओ को सम्बोधित करते हुए कहाँ की प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता है जिससे हम स्वास्थ्य रह सकते है, वर्तमान मे रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक की अत्यधिक उपयोग से मृदा की उत्पादन क्षमता कम हो रही है एवं शुक्ष्म मित्र कीट विलुप्त होने की कगार पर है।
आज हमें धरती माता को बचाने के लिए प्राकृतिक खेती करने की आवश्यकता है इसके लिए जीवमृत, घन जीवमृत, नीमास्त्र, दशपर्नी अर्क आदि की उपयोग करना होगा साथ ही इसे बनाने के बिधि भी बताई गई ।
कार्यक्रम के अंत मे मीणा जी द्वारा अपना अनुभव भी साँझा किया गया कैसे उन्होंने प्राकृतिक खेती करना प्रारम्भ किया एवं आपने खेत मे प्राकृतिक उत्पाद कैसे बना रहे है।
इस कार्यक्रम मे केंद्र के शस्य विज्ञान वैज्ञानिक राजेंद्र पटेल जी, बी. टी. एम माखननगर पी. एस पवार जी उपस्थित रहे एवं 46 किसान बंधु उपस्थित रहे।