/* ads */

न्यास द्वारा आयोजित नेत्र शिविर संपन्न

rahul
0
भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंद नगर द्वारा शिशु वाटिका परिसर बनखेड़ी में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर संपन्न हुआ इस शिविर में चिरायु हॉस्पिटल डॉक्टर एवं स्टाफ  की टीम, बनखेड़ी शासकीय चिकित्सालय से श्रीमती सुधा सोनी नेत्र सहायक, श्रीमान संतोष जी पटेल, श्री चैन सिंह जी पटेल, कृष्ण गोपाल तिवारी, मुकेश शुक्ला,  संजय कुमार जैन, प्रदीप जी स्वामी, सारे लाल जी मेहर,जितेंद्र चौकसे की उपस्थिति रही ,  न्यास की ओर से ग्रामीण विकास प्रमुख ओमकार सिंह  राजपूत पुरे समय  उपस्थित रहे इस शिविर में 71 मरीजों का पंजीयन हुआ जिसमें मोतियाबिंद के 26 मरीज पाए गए जिनको बस के द्वारा   चिरायु हॉस्पिटल भोपाल   आपरेशन हेतु भेजा गया

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)