/* ads */

किसान बंधुओ के प्रक्षेत्र पर सामूहिक भ्रमण दल पहुचे

rahul
0

सामूहिक भ्रमण दल  

ग्राम कोसकरपा में सोयाबीन बीज उत्पादन करने वाले कृषकों के प्रेक्षत्र का अवलोकन किया गया एवं फसल पंजीयन हेतु दस्तावेज प्राप्त किए, 



ग्राम घोघरीखेड़ा (माखननगर) में किसान लक्ष्मण लोबे एवं दिलीप जी के प्रेक्षत्र का अवलोकन किया जहाँ पर धान रोपे में रूपाई करते समय पत्ती मोडक कीट के प्रबंधन हेतु सलाह दी एवं उनके खेत की मेड़ो पर किए जा रहे प्रयोग (देशी अरहर - मक्का - भल्लर)  के कार्य को भी अवलोकन, 

ग्राम शिवपुर के किसान गोपाल जी से मिलना हुआ एवं प्राकृतिक खेती के ली ड्रम एवं जैविक खेती के लिए अन्य सामग्री के उपयोग व निर्माण करने हेतु KVK बुलाया गया ग्राम सिंघोड़ी, बुधवाड़ा, माखननगर में प्रक्षेत्रो का अवलोकन किया गया !


वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम से कृषकों के लिए सोयाबीन बीज प्राप्त किया एवं पूर्व रावे छात्र से तरल जैव उर्वरक का कल्चर प्राप्त किया तत्पश्चात 

ग्राम पथरौटा में साहब लाल मेहतो के प्रेक्षत्र पर सोयाबीन बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया साथ ही मक्के में फॉल आर्मी वर्म कीट की एवं वीड मैनेजमेंट की जानकारी दी गई लिए, इसके बाद 


सोमलवाड़ा में शरद वर्मा जी के खेत पर सोयाबीन बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया गया एवं सभी बीज उत्पादन करने वाले कृषको से आवश्यक डॉक्यूमेंट लिए गए!




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)