/* ads */

विद्याभारती मध्य भारत प्रान्त द्वारा आयोजित प्रधानाचार्य, दक्षता एवं वित्तीय वर्ग का आयोजन गोविन्दनगर मे

rahul
0

गोविन्दनगर विद्यालय परिसर में सज रहा है विशेष आयोजन का मंच
विद्याभारती मध्य भारत प्रान्त के तत्वावधान में प्रधानाचार्य, दक्षता एवं वित्तीय वर्ग का विशेष आयोजन 5 मई से 16 मई 2025 तक गोविन्दनगर विद्यालय परिसर में संपन्न होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण वर्ग में प्रान्त के विभिन्न विभागों से चयनित आचार्य, दीदियाँ एवं प्रधानाचार्यों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

आयोजन से पूर्व गोविन्दनगर विद्यालय परिसर का दृश्य अत्यंत मनोहारी और प्रेरणास्पद बन चुका है। परिसर को देशभक्ति, संस्कृति और शिक्षा की भावनाओं से ओत-प्रोत विविध रंग-बिरंगे पोस्टरों, वंदनवारों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है। न्यास के कार्यकर्त्ता, आचार्यगण पूरे समर्पण भाव से तैयारियों में जुटे हैं।
विद्यालय के प्रांगण में सुव्यवस्थित आवास, भोजन एवं कक्षा व्यवस्था की गई है, जिससे सहभागीजन को एक सकारात्मक एवं आत्मीय वातावरण प्राप्त हो। स्थानीय कार्यकर्ताओं की सेवा भावना और विद्यालय परिवार की सक्रियता इस आयोजन को विशेष बना रही है।
न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र जी गुर्जर ने कहाँ की 
यह आयोजन न केवल दक्षता विकास का माध्यम बनेगा, बल्कि सम्पूर्ण परिसर में सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक ऊर्जा का संचार भी करेगा।
@highlight विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त धर्मेन्द्र गुर्जर Bhalchandra Raole

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)