ग्राम दलवाड़ा खुर्द कृषक महिला एवं कृषकों के साथ बैठक की जिसमें पोषण वाटिका पर चर्चा की गई एवं बरसात के मौसम में किस प्रकार की आहार ग्रहण करने चाहिए इस पर विशेष चर्चा की गई ग्राम स्वाच्छ कैसे रहे इसके लिए सभी को जागरूक किया गया
![]() |
कृषक बंधुओ एवं माताओं से चर्चा करती गृह वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय क्रांति बाईं काकोरिया/रेवाराम कि पोषण वाटिका की जगह को फाइनल किया एवं बीज दिया गया |
![]() |
कोदो सीट प्रोडक्शन के लिए खेत का अवलोकन |
कोदो कुटकी सामा के खेत का अवलोकन किया गया एवं जर्मिनेशन देखा गया पोषण वाटिका के लिए बीज भी दिया गया
![]() |
खेत का अवलोकन करती हुई |
ग्राम पंचायत हनोतिया मैं पोषण वाटिका के लिए किसान महिलाओं से संपर्क कर बीज दिया गया एवं लगाने की बिधि बताया गया
![]() |
पोषण वाटिका के लिए बीज प्रदान करती डॉ. पाण्डेय |