/* ads */

संघ मे पद नहीं दायित्व दिये जाते है - श्री विमल जी गुप्ता ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक)

rahul
0
साधारण सभा संपन्न

 भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंद नगर की वार्षिक  साधारण सभा कृषि विज्ञान केंद्र परिसर गोविंद नगर में संपन्न हुई इस साधारण सभा में न्यास संचालन समिति एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक श्रीमान विमल गुप्ता जी, नर्मदापुरम विभाग के विभाग प्रचारक श्रीमान रामवीर जी कौरव, न्यास के सचिव चाणक्य जी बक्शी, न्यास के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल जी सेठा,  उपाध्यक्ष श्री उमेद सिंह जी पटेल, श्री मकरन सिंह जी पटेल, श्रीमती पूजा अग्रवाल, सह सचिव श्री केशव जी माहेश्वरी, अनिल जी अग्रवाल, श्रीमती अरुणा जी जोशी, कोषाध्यक्ष श्रीमान शैलेंद्र जी जैन  एवं समिति सदस्य सभी आयामों के संयोजक, मेरा गांव मेरा तीर्थ ग्राम विकास समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही,
 न्यास के सभी  प्रकल्पो के  प्रगति प्रतिवेदन  प्रकल्पो के संयोजको द्वारा  प्रतिवेदन साधारण सभा के सम्मुख रखे गऐ, बैठक का संचालन सचिव चाणक्य जी बख्शी द्वारा किया गया, पिछले वर्ष की कार्यवाही का वाचन सह सचिव श्री केशव जी माहेश्वरी द्वारा किया गया, आगामी कार्य योजना  एवं विभिन्न प्रस्तावों को उपस्थित कार्यकर्ताओं के मध्य रखकर सभी से स्वीकृति प्रदान की,साधारण सभा में भाऊ साहब भुस्कुटे न्यास के प्रबंधक के रूप में अर्पित जी शर्मा पूर्व जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को नवीन दायित्व दिया गया, यह वर्ष न्यास की कार्यकारिणी का चुनावी वर्ष था विद्या भारती की ओर से चुनाव अधिकारी के रूप में श्री  बुधपाल सिंह जी ठाकुर द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की ओम ध्वनि से सदन द्वारा सहमति प्रदान की, इस साधारण सभा बैंबू एड़ पोटरी कलस्टर होशंगाबाद को गोविंद नगर ग्रामोद्योग संस्थान को हस्तांतरित किया गया एवं श्री भागीरथ जी चौधरी ज्ञान सिंह जी ठाकुर को चेक एवं एसपी भी दस्तावेज सौपे गए कार्यक्रम के अंत मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक श्रीमान विमल गुप्ता जी द्वारा मार्गदर्शन देते हुए कहाँ की संघ मे पद  नहीं दायित्व दिये जाते है आगे न्यास के कार्यों की प्रशंसा  करते  हुए कहाँ की न्यास आगे और अपने उदेश्य को ध्यान मे रख कर कार्य करेगा, सभी कार्यकर्त्ताओ को साधुवात दिए। इस अवसर पर   श्री विवेक जी माहेश्वरी, श्री अखिलेश जी मिश्रा, श्री बोस कुमार जी चौधरी, श्री तीरथ जी पटेल, श्री लोचन जी पटेल, श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी जूदेव, शिवेंद्र जी तिवारी, मुकेश जी चौधरी, गोपाल जी पटेल, गोविंद जी गुर्जर, श्रीमती विनीता दीवान, श्री बलवान जी पटेल, संजीव जी मालानी, संदेश जी जैन, रंजीत जी यादव, अनिल जी बरौलिया, प्रदीप जी स्वामी, चंद्रशेखर जी गढ़वाल, श्रीमान विनोद जी नेमा  डॉक्टर संदीप साहू , हेमंत जी दीक्षित प्राचार्य सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंद नगर, शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती प्रतिभा राजपूत, विकास जी मोहरीर ग्राम ज्ञानपीठ गोविंद नगर, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संजीव कुमार जी गर्ग, की उपस्थिति रही

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)