/* ads */

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

rahul
0

 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन



प्रक्षेत्र दिवस कार्य्रकम के दौरान किसानो से कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर द्वारादी गयी तकनीक पर चर्चा की गयी एवं किसानो से फीडबेक लिया गया साथ ही आने वाले समय में तिलहनी फसलो को बढ़ावा देने व् उनका रकवा बढ़ाने के लिए जोर दिया गया |

फसल प्रदर्शन 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहल वर्ष खरीफ 2023-24 के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर द्वारा तिलहनी फसलो को बढ़ावा देने हेतु नर्मदापुरम जिले के आदिवासी बाहुल्य ब्लोक केसला के कसदा खुर्द में तिल की उन्नत किस्म TKG-308 को वैज्ञानिक तकनीक द्वारा संकुल प्रदर्शन के माध्यम से किसानो द्वारा उगाया एवं कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के वैज्ञानिको द्वारा किसानो और महिला किसानो को उत्पादन तकनीक, पोषक तत्व प्रबंधन एकीकृत कीट प्रबंधन की तकनिकी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गयी |
प्रशिक्षण कार्यक्रम 

कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच दुर्गेश उइके, उपसरपंच संतोष अखंडे,  संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहल के प्रभारी ब्रजेश नामदेव वैज्ञानिक राजेन्द्र पटेल, लवेश कुमार चौरसिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस. के. उइके एवं कृषक एवं कृषक महिलाये उपस्थित रहे |





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)