उन्नत किस्मो का चयन एवं एकीकृत कीट प्रबंधन फसल उत्पादन के लिए आवश्यक
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहल वर्ष खरीफ 2023-24 के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर द्वारा तिलहनी फसलो को बढ़ावा देने हेतु नर्मदापुरम जिले के सोयबीन की उन्नत किस्म राज सोया- 24 एवं अन्य क्लस्टर में एकीकृत कीट प्रबंधन की तकनिकी का प्रदर्शन जिले के पिपरिया ब्लाक एवं सिवनी मालवा में किया जिससे की किसानो के बीच उन्नत किस्मे व कीट प्रबंधन में अनावश्यक कीटनाशी के उपयोग को कम किया जा सके साथ ही कीट का का उचित प्रबंधन किया जा सके |
संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के माध्यम से किसानो के द्वारा फसल उत्पादन के
विभिन्न चरणों में कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के वैज्ञानिको द्वारा किसानो और
महिला किसानो को उत्पादन तकनीक, बीज उपचार, पोषक तत्व प्रबंधन एकीकृत कीट प्रबंधन जी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से
तकनिकी जानकारी दी गई साथ ही समय समय पर प्रक्षेत्र
भ्रमण का भ्रमण कर फसल का अवलोकन किया गया, प्रक्षेत्र दिवस के दिन किसानो से फसल के प्रदर्शन पर चर्चा
की गयी एवं आने वाले समय में बीज उत्पादन कार्यक्रम शामिल करने की सलाह दी गई, कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में संकुल अग्रिम पंक्ति
प्रदर्शन तिलहल के प्रभारी ब्रजेश नामदेव वैज्ञानिक राजेन्द्र पटेल, लवेश कुमार चौरसिया, डॉ. देवीदास पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ
संजीव कुमार गर्ग, कृषक बंधू उपस्थित रहे |
फसल प्रदर्शन |