/* ads */

सतत विकास एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु हमारी भू-माता की उर्वरता बनाये रखना हमारी जिम्मेवारी है - डॉ. गर्ग

rahul
0
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर परिवार ने मनाया विश्व मृदा दिवस.....
कृषक गोष्ठी 

विश्व मृदा दिवस का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तीन स्थानों पर किया गया । इस विशेष दिन के अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग ने किसानों को बताया कि सतत विकास एवं गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु हमारी भू-माता की उर्वरता को कैसे किसान भाई उपजाऊ बनाई रखें तथा स्वास्थ्यवर्धक उत्पादन प्राप्त करें । केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मृदा में नरवाई न जलाते हुए नरवाई का उचित प्रबंध करके उसे मिट्टी में मिलाएं जिससे मिट्टी की उर्वरता तथा उत्पादकता दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
केंद्र के अन्य वैज्ञानिकों ने इस विशेष दिन के अवसर पर अपने-अपने विषय की विस्तृत जानकारी किसानों को उपलब्ध कराई जैसे तत्कालीन रबी की फसलों में उर्वरक तथा पोषक तत्व प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, कीट व्याधि का समुचित नियंत्रण एवं फसलों में प्राकृतिक खेती की कार्यमाला, समसामयिक गतिविधियौ पर विस्तृत चर्चा की ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)