भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर के उधानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया ने नर्मदापुरम जिले में 2020-21 एवं 2021 -22 में ब्रोकली फसल का प्रदर्शन किसानों के खेत पर करवाया और किसानों को इसमें लागत कम आई और अधिक आय प्राप्त होने लगी
पहले यह फसल नर्मदापुरम जिले में नहीं होती थी अब KVK के प्रयास से जिले में 4 ha में यह फसल होने लगी है
इस वर्ष KVK ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत 10 किसानों के यहां ब्रोकली को लगवाया है
नर्मदापुरम विकास खंड के पाहनवर्री ग्राम में रामकुमार कुशवाहा जी जो कृषभूमी FPO के भी अध्यक्ष हैं उनके यहां ब्रोकली को लगवाया गया है उन्हें इस फसल की लागत 2160 रुपये 18 फरवरी 2024 तक आई है उन्होंने इसको सेंट्रल केंद्रीय प्रूफ संस्थान बैतूल रोड ईटारसी एवं आर्डनेंस फैक्ट्री परिसर में 60 से 80 रुपये में कुल 160 kg ब्रोकली विकृय कर 11,800 कुल आय प्राप्त की है 9,640 का शुद्ध लाभ हुआ है
नर्मदापुरम विकासखंड के रोहाना ग्राम के रूपसिंह राजपूत जी
सिवनीमालवा विकासखंड के धरमकुंडी ग्राम के राकेश गौर जी एवं चाबौरा ग्राम के पवन प्रजापति जी
पिपरिया विकास खंड के तरौनकला के पास सिमारा ग्राम में हल्कोरी ठाकुर जी एवं गोटीलाल कुशवाहा जी
बनखेडी विकास खंड के तिंदवाडा ग्राम के बाबू लाल कुशवाहा जी भी ब्रोकली का उत्पादन प्रदर्शन के तहत कर रहे हैं तिंदवाडा के प्रगतिशील किसान गोपाल कुशवाहा जी भी अपने खर्च पर बीज लाकर ब्रोकली का अच्छा उत्पादन ले रहे हैं
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा संजीव कुमार गर्ग ने बताया अन्य किसान भाईयों को इन ब्रोकली उत्पादक किसानों के प्रक्षेत्र पर भ्रमण कर इसी तरह का नवाचार अगले रबी मौसम 2024-25 में करना चाहिए और इसके लिए KVK के उधानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया से भी संपर्क कर सकते हैं