/* ads */

आने बाले पीढ़ी को स्वास्थ्य रखना है तो प्राकृतिक खेती अपनाना होग़ा - डॉ पटेल

rahul
0

सिवनी मालवा विकासखंड के ग्राम अमलाडा खुर्द में भूमि सुपौषण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके अंतर्गत kकिसान बंधुओ ने भु माता की पूजा कर भूमि सुपोषण का संकल्प लिया इसके बाद डा. प्रवीण सोलंकी ने मिट्टी परीक्षण एवं पौषक तत्व प्रबंधन पर जानकारी दी, लवेश जी चोरासया ने स्वयं के उपयोग के लिए फल एवं सब्जी फसलों को लगाने, लागत कम करने के लिए समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी,

डॉ.देवीदास पटेल ने भूमि सुपोषण एंव प्राकृतिक खेती की जानकारी देते हुए कहा की

भारतवर्ष में प्राचीन काल से चली आ रही एक महत्वपूर्ण कृषि प्रथा है। जैसे जैसे समय बीतता गया, हम इस आधुनिक कृषि पद्धतियों के युग में आकर, अपनी कृषि परंपरा से दूर होते गये। परिणामस्वरूप, हमारी माता समान भूमि शक्तिहीन होती गयी। इसे रोकने के लिए हमें पुनः प्राकृतिक खेती की ओर लौटना पड़ेगा इस अभियान से हम सब प्रतिज्ञा करें की एक साथ न सही पर आधे एकड़ से शुरुआत करें।


 
#धरती_माँ_को_आग_से_बचाए  #नरवाई_न_जलाये  #bhumisuposhan

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)