/* ads */

एकीकृत जैविक कीट नियंत्रण प्रयोगशाला गोविंदनगर

rahul
0

एकीकृत जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला गोविंदनगर



कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में नवीन एकीकृत जैविक नियंत्रण प्रयोगशाला (बीसी लैब) स्थापित की गई एकअत्याधुनिक प्रयोगशाला है, जिसमें जैव नियंत्रण एजेंटों के लिए उत्पादन पद्धतियों पर कार्य करने की सुविधा है

इनमें प्रेडटर्स और पैरासाइटोइड्सएंटोमोपैथोजेनिक कवकजैव उर्वरकएनपीवीऔर वनस्पतियां शामिल हैं , जैव-नियंत्रण एजेंटोंजैव-कीटनाशकों एवं जैव-उर्वरकों का उपयोग रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के इस्तेमाल को कम करने में मदद करेगा,

जिसके फलस्वरूप पर्यावरण तथा मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को न्यूनतम किया जा सकेगा और इससे मिट्टी एवं पौधों के स्वास्थ्य में सुधार की गतिविधियां संचालित करने में सहायता मिलेगी।

इस प्रयोग शाला के माध्यम से विभिन्न फसलों में कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के साथ-साथ ही खेती की लागत को कम करने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कीटों के लिए जैव नियंत्रण का उपयोग करना बहुत जरूरी है ।



 


इस लैब के सम्पूर्ण कार्यप्रणाली  आने बाले विडियो में देखने को मिलेगा उसके लिए चेनल को subscrive करना न भूले

Video link

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)