/* ads */

कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण

rahul
0

 

कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण

गोविंदनगर, 29 अगस्त 2024 - कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में आज 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना था। पौध रोपण के दौरान स्टाफ ने मां के प्रति श्रद्धा और प्रेम व्यक्त करते हुए इस पहल को और अधिक सफल बनाने का संकल्प लिया। केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया और मां के सम्मान में पौधों की देखभाल का संकल्प दिलाया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना था, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण का निर्माण करना भी था।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)