राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन एवं तिलहन आदर्श ग्राम परियोजना अंतर्गत सरसों की उन्नत किस्म DRMR 150-35 एवं RH -725 का प्रदर्शन जिले में बढेगा सरसों का रकवा एवं उत्पादन -
कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर नर्मदापुरम द्वारा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन एवं आदर्श तिलहन ग्राम परियोजना अंतर्गत केसला ब्लाक के ग्राम झुनकर, चनागढ़, कोटमीमाल किसानो सरसों की उन्नत किस्म डी.आर.एम.आर.150 -35 (DRMR 150-35) एवं आर.एच. - 725 (RH -725), बीच उपचार हेतु फफूंदनाशी, कीटनाशी एवं कल्चर का वितरण किया गया, इस आदान वितरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव व नोडल अधिकारी संकुल अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन तिलहन द्वारा विधि प्रदर्शन के माध्यम से बीज उपचार करने का तरीका प्रायोगिक व व्यावहारिक विधि से समझाया एवं बीज उपचार के महत्व को किसानो को बताया की जिस प्रकार विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए छोटे बच्चो को टीके लगाये जाते है उसी प्रकार समस्त फसलो में भी बीज उपचार या फसलो का टीकाकरण अति आवश्यक है इसके माध्यम से फसलो को विभिन्न प्रकार के रोग एवं कीटो से रक्षा की जा सकती है किसान भाई इस रबी मौसम में बोने से पूर्व फफूंदनाशी, कीट नाशी एवं जैव उर्वरको से फसलो का बीज उपचार अवश्य करे, डॉ संजीव कुमार गर्ग नोडल अधिकारी तिलहन आदर्श ग्राम एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया की सरसों में पोषक तत्व प्रबंधन मृदा परिक्षण के आधार पर करे साथ ही मृदा परिक्षण के महत्त्व की जानकारी दी, वैज्ञानिक डॉ राजेन्द्र पटेल ने सरसों में एकीकृत खरपतवार प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में केसला ब्लाक के ग्राम झुनकर, चनागढ़, कोटमीमाल के कुल 115 किसानो एवं महिला किसानो ने सहभागिता की |