/* ads */

भाऊसाहब भूस्कूटे जी की स्मृति में अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम

rahul
0

भाऊसाहब भूस्कूटे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज न्यास के सभी कार्यकर्ताओ ने भूस्कूटे जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये | कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सभाकक्ष में कार्यकर्ताओ की एकत्रीकरण से हुई तत्पश्चात अतिथियों द्वारा माँ शारदे एवं भुस्कुटे जी के समक्ष दीप प्रज्वलन किये गए उसके बाद न्यास के समस्त प्रकल्पो की गतिबिधियाँ समाज तक पहुँच सके इस हेतु “न्यास दर्पण” का विमोचन अतिथियों द्वारा रिमोर्ट के माध्यम से किया गया | 
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ विदि फिल्म के माध्यम से दिया गया | मंचीय कार्यक्रम के अंत में श्री धर्मेन्द्र जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते हुए कहाँ की  भाऊसाहब जी के आदर्शों और सिद्धांतों को अपनाने की प्रेरणा लेनी चाहिए | कृषि विज्ञान केंद्र  में सभी अतिथियों द्वारा पौध रोपण किया गया | कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष महोदय श्री अनिल जी बारोलिया, सचिव श्री ललित जी पटेल , विद्यालय के समस्य आचार्य, कृषि विज्ञान केंद्र के समस्त स्टाफ, ग्राम ज्ञानपीठ एवं शरद स्मृति छात्रावास , सैनिक स्कुल के बच्चे  उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सञ्चालन ग्राम विकास प्रभारी श्री ओमकार सिंह राजपूत द्वारा किया गया , कार्यक्रम के अंत में छात्रावास के अधीक्षक महोदय श्री चरण सेवक जी आभार  व्यक्त किया गया 
अंत में कृषि विज्ञान केंद्र और सैनिक स्कूल के संयुक्त प्रयास से बनखेडी शासकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)