/* ads */

कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर की चतुर्थ वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

rahul
0
कृषि विज्ञान केंद्र की चतुर्थ वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर जिला नर्मदापुरम की चतुर्थ वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के ए. पी. जे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता नर्मदापुरम के जिलाधीश श्री नीरज कुमार सिंह ने की बैठक में संचालक विस्तार सेवाए प्रति निधि जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्व विद्यालय से डॉ संजय वेशम्पायन, उपसंचालक कृषि श्री जे.आर. हेडाऊ , श्री विवेक शेंडे जी क्षेत्रीय मंत्री मध्य क्षैत्र विद्या भारती, श्री शैलेन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष, भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर, श्री केशव माहेश्वरी, सहसचिव भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर, श्री भूपेन्द्र सिंह पटेल सदस्य भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर,श्री अनिल बारोलिया, सदस्य भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर उधानिकी, महिला बाल विकास, रेशम विभाग, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको एवं जिले के प्रगतिशील कृषको की उपस्थिति में संपन्न की गई |
 कार्यक्रम में चतुर्थ वैज्ञानिक परामर्शदात्री समिति की बैठक  के पूर्व पिछले वर्ष के सुझाव एवं कार्य की प्रगति के साथ वर्ष 2023 – 24 की कार्ययोजना केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजीव कुमार गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात सामूहिक चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किये गये जिसमे  बैठक के अध्यक्ष एवं जिलाधीश श्री नीरज कुमार सिंह ने जिले में कार्य करने के लिए चार सुझाव दिए – (1) जिले में धान,  गेहूं और मूंग फसल चक्र की जगह किसी दूसरी फसलो के फसल चक्र को अपनाया जाए जिससे मृदा उर्वरता बनी रहे , (2) म. प्र . में प्रति हेक. उर्वरोको की खपत बहुत जादा है   और उर्वरोको को भारी सब्सडी पर किसानो को उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए कृषि विज्ञानं केंद्र को सुझाव है कि प्राकृतिक खेती के अंतर्गत उर्वरको के अंतर्गत प्रक्षेत्र परीक्षण में इनकी लागत का आकलन किया जाए,  (3) नरवाई / पराली प्रबंधन के अंतर्गत जिला अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र में एक प्रदर्शन इकाई स्थापित की जानी चाहिए जिससे की आस पास के किसानो को इसका लाभ मिल सके  (4) जिले में विभिन्न फसलो के उत्पादान के विपणन समस्या के समाधान हेतु कार्य किया जाना चाहिए |

डॉ संजय वेशंपायन वरिष्ट वैज्ञानिक विस्तार संचालनालय ज.ने. कृ.वि.वि. जबलपुर  द्वारा अंतररास्ट्रीय मिलेट वर्ष के तत्वाधान में प्रत्येक माह विभिन्न जागरूकता, प्रशिक्षण, एवं बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शन के लिए सुझाव दिया एवं  प्राकृतिक खेती के अंतर्गत मृदा परिक्षण में विभिन्न सूक्ष्म जीवो के आकलन करने का भी सुझाव दिया

विशिष्ट अतिथि श्री विवेक शेंडे जी क्षेत्रीय मंत्री मध्य क्षैत्र विद्या भारती, द्वारा मशरूम मार्केटिंग एवं प्रसंस्करण हेतु सुचाव दिया गया |  

उपसंचालक कृषि द्वारा ऍफ़ पी ओ के माध्यम से सिवनी मालवा में सोयाबीन के बीज उत्पादन एवं सोयाबीन के रकबे को बढ़ावा देने का सुझाव दिया |
 
  प्रगतिशील कृषक द्वारा श्री शरद वर्मा द्वारा जिले में ब्रोकली के अधिक उत्पादन के बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिया, श्री हेमराज पटेल जी द्वारा फलदार वृक्षों के बढ़ावा देने का सुझाव दिया जिसे किसान अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर सके इस पर कार्य करने का सुझाव दिए गये इन सुझाव को कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर की आगामी कार्य योजना में सम्मलित किया जायेगा|
बैठक में प्रगतिशील कृषक श्री शरद वर्मा, श्री गोपाल कुशवाहा, श्री बलकिशन कुशवाहा, श्री राकेश वर्मा, श्री मुंशी आर्से, श्री सुखराम कुशवाहा, श्री रमेश चन्द्र, महिला कृषक श्रीमती राधा बाई, श्रीमती रेखा उइके, श्री सन्देश जैन, श्री जेकी खेमरे एवं कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग, डॉ देवीदास पटेल, डॉ. राजेन्द्र पटेल, श्री लवेश चौरसिया, डॉ.आकांक्षा पांडे, श्री ब्रजेश कुमार नामदेव, डॉ प्रवीण सोलंकी,श्री पंकज शर्मा, श्री राहुल माझी उपस्थित थे |

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)