"मेरा गाँव मेरा तीर्थ" धेय वाक्य को लेकर ग्राम विकास करने बाले सभी सदस्यो का होली मिलन समारोह ग्राम चंदौन मे सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे विद्या भारती मध्य क्षेत्र के सेवा क्षेत्र के शिक्षा प्रमुख श्री परषोत्तम जोशी जी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जोशी जी ने गुड़ी पड़वा को हमारा नया वर्ष है इसे कैसे मनाये इस विषय पर जानकारी प्रदान की।
स्थानीय भजन गायन टोली द्वारा होली आधारित भजन गाये गए एवं सभी एक दूसरे को ग़ुलाल, रंग लगाकर होली की बधाई प्रेसित किये.