नेत्र जाँच
भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंद नगर के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर न्यास परिसर में आयोजित किया गया
न्यास के ग्राम विकास प्रमुख ओंकार सिंह राजपूत जी ने बताया की इस शिविर में चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ भोपाल की टीम एवं शासकीय हॉस्पिटल बनखेड़ी से नेत्र सहायक सुधा सोनी उपस्थित रही, शिविर मै बनखेड़ी ब्लॉक के 30 ग्रामो के 84 मरीजों के पंजीयन हुए जिसमें आंखों की जांच, शुगर जांच , ब्लड प्रेशर, की जांच के उपरांत 43 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए, जिन मरीजों को आंखों में सामान्य समस्या थी उन मरीजों को निशुल्क दवाई दी गई, ऑपरेशन योग्य मरीजों को बस के द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज ऑपरेशन हेतु भोपाल भेजा |