/* ads */

गृह वैज्ञानिक ने श्री अन्न फसलों का किया अवलोकन अवलोकन

rahul
0
श्री अन्न फसल देखने खेत पहुंची गृह वैज्ञानिक

बनखेड़ी । बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम, नजरखेड़ा, झिरिया,, धराव पढ़ाव, महाराज  गंज  प्रवास के दौरान गृह  वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन  के अंतर्गत किसान बंधुओ के खेत जाकर
कोदो, कूटकी, रागी, सावां  की फसल का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित कृषक से श्री अन्न की फसल की स्थिति देखी  एवं मार्केटिंग के संबंध मे जानकारी ली। डॉ पाण्डेय ने कहाँ की कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर द्वारा श्री अन्न कुटकी जी.के 4 वैरायटी,  कोदो इंदिरा-1 किस्म ,  सांबा - VL 127 किस्म ,  कुटकी जे के-4 किस्म को 30 किसान एवं किसान महिलाओं को 7  ग्रामों में एक-एक एकड़ में बीज प्रदान किया गया। 
प्रत्येक कृषक एक एकड़ मे श्री अन्न फसलों का उत्पादन ले रहे है जिसमें प्राकृतिक खाद जैसे जीवामृत, बीजामृत, दसपर्णी, नीमास्त आदि बनाकर  फसल पर प्रयोग किया जा रहा है। श्री अन्न वर्ष के चलते इस वर्ष श्री अन्न फसलों के महत्व  को समझते  हुए अनेक किसान बंधु इसका उत्पादन ले रहे है,


 नजर खेड़ा के किसान बाबूलाल जी से बातचीत के दौरान कहाँ  की इन फसलों मे  कम लागत में ज्यादा मुनाफा है, इसमें अन्य फसलों के मुकाबले रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों को प्रयोग नहीं करना पड़ता है। कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर के माध्यम से हमें यह बीज प्राप्त हुआ वर्तमान मे इसकी स्थित बहुत अच्छा है बाबूलाल जी ने बताया कि इस बार श्री अन्न फसल का जो उत्पादन प्राप्त होगा उसका बीज बनाकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसल लगाने हेतु प्रेरित करेंगे। इस दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)