नुक्कड़ नाटक पोषण जागरूकता |
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण जागरूकता
पिपरिया - कृषि विज्ञान केंद्र
गोविंदनगर, नर्मदापुरम द्वारा श्री अन्न वर्ष के तत्वाधान में पोषण सप्ताह के अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर पिपरिया
में पोषण पर कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के गृह
वैज्ञानिक डॉ. आकांक्षा पाण्डेय एवं सरस्वती शिशु मंदिर पिपरिया विद्यालय समिति
सदस्य एवं समाज सेविका श्रीमती पूजा अग्रवाल का मार्गदर्शन छात्र/छात्राओं को
प्राप्त हुआ
डॉ. पाण्डेय द्वारा पोषण पर जानकारी देते हुए कहा की मानव शरीर के
लिए संतुलित आहार का सेवन बहुत जरूरी है. अगर शरीर को लंबे समय तक आवश्यक संतुलित
आहार नहीं मिलता है, तो शरीर कुपोषण से ग्रसित हो जाता है. कुपोषण के
कारण रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इसकी वजह से शरीर बीमार हो जाता है.
इसके बचाव के लिए किसी व्यक्ति के आहार में पोषक तत्व होना बेहद जरूरी है. इसी को
ध्यान में रखकर लोगों के बीच पोषण के महत्व को समझाया एवं आहार के क्या क्या शामिल
हो जानकारी प्रदान की |
श्रीमती पूजा अग्रवाल ने बच्चो को समय एवं व्यवस्थित जीवन शैली के
महत्व को छोटे छोटे कहानी के माध्यम से समझाये है साथ में रोज एक पेज लिखने , पढ़ने, एवं ध्यान को शामिल
करने की सलाह दी
अंत में ग्रामीण कृषि अनुभव के लिए आये अलग अलग कृषि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई नाटक के माध्यम से अपने स्थानीय अनाज का उपयोग कर स्वस्थ्य रह सकें. मोटे अनाज में ज्वार, बारा, सावां, कोदो, कुटकी, को भोजन में शामिल करने की अपील की गई है. इन अनाजों में पोषक तत्व जैसे- प्रोटीन, आयरन, फाइबर आदि अधिक मात्रा में पाए जाते है. यह भी नाटक के माध्यम से दिखया गया | नाटक में सेज यूनिवर्सिटी इन्दोर से शुभम सेंधव , सौरव चौरठे, वैश्विक राठौर मंगलायतन यूनिवर्सिटी से राज यादव,अभिषेक रोहिताश , कुलदीप चानपुरिया, मोहित, ऋतिक चंद्रवंशी , राजा चंद्रवंशी , शाहिल ठाकुर, शीभम सिंह राजपूत, गौरव चापरे, शिवेंद्र दुबे सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी से रविन्द्र विश्वकर्मा शामिल रहे
डॉ.पाण्डेय ने कहा की आमजनों को मोटे अनाज यानी श्रीअन्न को दैनिक
भोजन में शामिल करने के लिए नुक्कड़-नाटक की टीम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर
प्रस्तुति के माध्यम से जागरूक किया जायेगा . इस वर्ष श्री अन्न वर्ष के रूप में
समूर्ण देश मना रहा है इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर की ओर से मोटे
अनाज की थीम रखी गई है, ताकि लोग अपने स्थानीय अनाज का उपयोग कर स्वस्थ्य
रह सकें.
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री बसन्त पटेल, समस्त शिक्षण गण एवं छात्र/छात्राए उपस्थित रहे