फल मक्खी प्रबंधन: कम लागत में तैयार करे फ्रूट फ्लाई ट्रेप: ब्रजेश कुमार नामदेव (कीट वैज्ञानिक)
बिना उपयोगी बोतल से बनाया गया फ्रूट फ्लाई ट्रेप |
![]() |
फल मक्खी कीट द्वारानुकसान एवं उसकी पहचान -
फल मक्खी यानी (फ्रूट फ्लाई) कीट फल उत्पादन करने वाले किसानों को सबसे ज्यादा आर्थिक रूप से नुकसान
पहुंचाती है इसके अलावा यह कदुवार्गीय सब्जियों में भी अधिक नुकसान करती है । फल
मक्खी कीट के वयस्क घरेलू मक्खी के ही बराबर होते है जिनके शरीर पर पीले रंग की
धारियां होती है। इस मक्खी की मादा 300से
ज्यादा अंडे अपनेजीवनकाल में देती है। यह मक्खीफल पर हमला कर उसमें छेद कर देती है
तथा फल के गूदे को खाकर उसे सड़ा देती हैं। कीट वैज्ञानिक ने बताया कि फेरोमैन
ट्रैप यानी फ्रूट फ्लाई ट्रैप फल मक्खी के प्रबंधन के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है।
किसान भाई अपने बगीचे में प्रति हेक्टेयर 15से 20फेरोमैन ट्रैप बाग में लगाकर फ्रूट पलाई मक्खी
को प्रबंधित कर सकते है।
कैसे
तैयार करे कम लागत फ्रूटफ्लाईट्रेपमें ?
एकलीटर उपयोग
की हुई पानी वालीबोतलके
ऊपरी हिस्से से 3 इंच छोड़कर चाकू खिड़की की आकृति के समाने एक-एक इंच का 3 विंडो
(खिड़की) बनाएंबोतल
के ढक्कन में सूई से एक छोटी छिद्र करे ।
10
इंच लंबी एक पतली तार लें तार के मध्य हिस्से पर
गांठ बांध दें एवं ढक्कन के अन्दर से तार को बाहर की ओर निकालते हुए बोतल पर फंदे
की तरह गांठ बांधकर इसे लटका दें और बोतल के अंदर लुभावना पदार्थ डाल दें।
½ इंचमोटी कपास की रस्सी ले एवं इसे 2 इंच की आकार में काटकर कटे हुए
रस्सी के अंतिम छोर से पतली तार से बाँध दें।
प्रलोभन सामग्री बनाने की विधि :
मिथाईल यूजिनॉल 60 मि.ली. +अल्कोहल 40
मि.ली.+ पीड़कनाशी20मि.ली. (जैसे- 6:4 : 2 अनुपात में), कपास की रस्सी के
टुकड़ों को मिथाईल यूजिनॉल या सांकेतिक लुभानेवाली पदार्थ में 24 घंटे तक डुबा कर रखे एवं यदि जब तक इस पदार्थ का उपयोग न करना हो तब
तक इसे एल्यूमीनियम फोएलसे
ढक कर रखना चाहिए |
उपयोग कैसे करे ?
· उपयोग के समय एल्यूमीनियमफोएलका एक तिहाई हिस्सा हटा दें एवं पदार्थ को ढक्कन में पतली तार से बांध दें।
· बोतल कोविभिन्न स्थानों पर जमीन से 03-04 फीट ऊँचे छायेदार स्थल पर लटकाना चाहिए ।
· प्रलोभान पदार्थ बनाने के लिए अलग बर्तन एवं मापन
जार का उपयोग करना चाहिए एवं प्रलोभन पदार्थ हवादार कमरे में व् हाथो में दस्ताने
पहनकर ही प्रयोग करना चाहिए ।
Source: https://niphm.gov.in