/* ads */

लोकतंत्र के महापर्व के बाद किसानो से सतत संपर्क करते वैज्ञानिक गण

rahul
0
लोकतंत्र के महापर्व के उपरांत कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर, नर्मदापुरम के कृषि वैज्ञानिक पुनः किसान बंधुओ से सतत संपर्क कर रहे है.।
कीट प्रबंधन वैज्ञानिक ब्रजेश कुमार नामदेव ने बताया कि संपर्क के दौरान माखनगर के शिवपुर एवं बुधवाडा में कृषकों के खेत पर FLD चने हेतु चयन एवं फसल का अवलोकन कि गई एवं फसलों को नुकसान करने बाली बीमारियां एवं कीटो के प्रबंधन के उपाए को साझा किया। 
नर्मदापुरम विकासखंड के पलासी में मेहरा जी के प्रक्षेत्र पर ऑन फार्म बायो एजेंन्ट का उत्पादन कार्यों को करीब से देखा एवं उनके खेत में लगी फसलों का अवलोकन कर सलाह दी
 उद्यानिकी वैज्ञानिक लवेश कुमार चौरसिया ने कहाँ कि सेमरी हरचंद मे प्रगतिशील कृषक श्री लखन जी मुख्यतः मिर्ची कि खेती करते है परन्तु मिर्च मे थ्रीप्स का प्रकोप देखने को मिल रहा है इसके निदान के लिए लखन जी को उचित सलाह दी गई 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)