/* ads */

गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम - श्री ओमकार सिंह

rahul
0

 नर सेवा ही नारायण सेवा है


गृहस्थ सन्यासी भाऊसाहब भुस्कुटे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर बनखेड़ी नगर के समाज सेवियों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बनवासी ग्राम फासीढाना मै 100 परिवारों को ऊनी कंबल, ऊनी स्वेटर, टोपा, मोजा,वितरित किये

न्यास के ग्रामीण विकास अधिकारी  श्री ओमकार सिंह राजपूत  ने कहा है कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब बढ़ते ठण्ड  ग्रामीण जन  परेशान है तो हमें अपने पुराने कपड़ों एवं नये कम्बल से जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए,  इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि  विगत 2 -3  रविवार को अलग अलग ग्राम को चिन्हित कर कपड़ा का वितरण किया गया  पर आज भाऊसाहब भुस्कुटे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर वृहद् रूप से  वस्त्र वितरण  किया गया उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने मोहल्ले व आसपास में बेसहारा जरूरतमंदों की सहयोग करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक छोटी सी कोशिश कर बड़ी राहत दे सकें। मौके पर श्री अनिल अग्रवाल सह संघठन मंत्री विद्याभारती मध्यभारत प्रान्त, अतुल शास्त्री,बिर्जेश पुरोहित, विनोद गुर्जर, अमित नामदेव, अखिलेश मिश्रा,शेर सिंह रघुवंशी,अनिल सोनी, राजकुमार गुर्जर,अजय पचौरी, राजेश पटैल सिंगपुर, देवेंद्र पटैल माल्हनवाडा उपस्थित रहे


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)