 |
भाऊसाहब भूस्कूटे जी के पुण्य स्मृति सत सत नमन |
आज भाऊसाहब भूस्कूटे जी के पुण्य स्मृति में न्यास द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत
1. सर्वप्रथम ग्रामीण विकास प्रकल्प द्वारा ग्राम फ़ासीढाना मे जरूरतमंदो को बस्त्र वितरण किया गया।
2. ग्राम जूनावानी मे स्वरोजगार हेतु माताओ के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ किया गया
 |
सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ
|
3. शरद स्मृति छात्रावास के भैयाओ द्वारा वनखेड़ी शासकीय अस्पताल में रोगियों को फल वितरण किया गया
.jpeg)
.jpeg)
4. कृषि विज्ञान केंद्र गोविंद नगर परिसर में संचालित संस्कार केंद्र के भैया बहिनों के साथ केंद्र के स्टॉफ द्वारा भूस्कूटे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा बच्चो को पेन, मिठाई बाटी गई।
5. ज्ञानपीठ द्वारा ग्राम सींगपुर मे कारिगर संगोष्ठी आयोजित हुई
जिसके अंतर्गत पुराने कारिगरो से संवाद,अन्य विधा के कारिगरो की जानकारी, विश्वकर्मा योजना,बीमा,Artisan Card आदि पर चर्चा साथ ही कार्य मे समस्या एवं समाधान पर चर्चा की गई