![]() |
आदर्श दलहन ग्राम परियोजना के अंतर्गत किसानों को आदान सामग्री का वितरण किया गया साथ ही किसानो को कृषि की उन्नत तकनीकियों की जानकरी दी गई. किसानो को समन्वित पोषक, रोग एवं कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया तथा समसामयिक जानकारी दी गई किसानो को बताया कि यदि किसान समय से रोग एवं कीट का प्रबंधन कर लेता हैं तो फसल को नुकसान से बचाया जा सकता हैं साथ ही उत्पादन अच्छा होता हैं. प्रदर्शनों का अवलोकन कृषि विस्तार अधिकारी के साथ किया गया. प्रशिक्षण के समय कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र पटैल, श्री ब्रजेश कुमार नामदेव एवं तकनीकी एजेंट रोहित राठौर उपस्तिथ रहें.
ग्राम मटकुली में किसान बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों को धान की फसल में समन्वित रोग एवं कीट प्रबंधन के बारे में बताया गया. साथ ही किसानो को बताया गया कि फसल में लगने वाले रोगों की सही जानकरी एवं लक्षण अनुसार ही रासायनिक का छिडकाव करना चाहिये एवं किसानों को बताया गया कि एक साथ बहुत सारे रासायनिकों को आपस में मिलाकर छिडकाव नहीं करना चाहिए. किसानों को फलों में लगने वाली फल मक्खी के प्रबंधन के लिए कम लागत में तैयार होने वाले ट्रैप की जानकरी दी. फल मक्खी ट्रैप किसान आसानी से अपने फार्म पर ही निर्माण कर सकता हैं जिससे किसान अपनी फसल की सुरक्षा कम लागत में कर सकता हैं.