कृषि विज्ञान गोविंदनगर नर्मदापुरम में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) के छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति
कृषि विज्ञान गोविंदनगर में जबलपुर से आये मांगलातयन विश्वविद्यालय के छात्राओं ने स्वच्छता पखबाड़े कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के महत्व को लेकर आज एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस नाटक के माध्यम से छात्रों ने स्वच्छता और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
नाटक में छात्रों ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं, जैसे कूड़ा निस्तारण, प्लास्टिक का कम उपयोग, और स्वस्थ जीवनशैली के लिए स्वच्छता के महत्व को सरल व मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया। हरदा एवं नर्मदापुरम मे संचालित हो रहे विद्या भारती विद्यालय के समिति सदस्यो ने इस पहल का स्वागत किया और नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर न्यास के पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भी छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल छात्रों का कौशल विकसित होता है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश पहुँचता है।