किसानों के प्रक्षेत्र पर ड्रोन से प्रदर्शन- कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर
कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा किसानों के प्रक्षेत्र पर ड्रोन के माध्यम धान, गन्ना एवं मक्के की फसल में तरल पोषक तत्वों, फफूंदनाशी एवं कीटनाशियों का सतत छिडकाव किया जा रहा हैं. धान, गन्ना एवं मक्के की फसल में पॉवर स्प्रयेर या ट्रेक्टर चालित पॉवर स्प्रयेर के माध्यम से छिडकाव करने में समस्या आती हैं वही दूसरी तरफ कृषि ड्रोन के माध्यम से आसानी से इन फसलों में छिडकाव हो जाता हैं. साथ ही साथ समय, पानी एवं लागत में बचत हो रही हें जिससे किसान की कुल लागत में कमी एवं शुद्ध लाभ में वृद्धि हो रही हैं. कृषि विज्ञानं केंद्र के माध्यम से किसानों में कृषि ड्रोन के प्रति उपयोगिता एवं महत्त्व के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा हैं. ड्रोन के द्वारा केवल 7 मिनिट और 10 लीटर पानी में एक एकड में छिडकाव हो जाता हैं जबकि पॉवर स्प्रयेर में 150-200 लीटर पानी की आवश्यकता होती है.