/* ads */

सोलर पम्प से बिजली की निर्भरता को कम करके अपनी खेती को लाभदायक बनाये : श्री नायक

rahul
0

 कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में पीएम-कुसुम प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान घटक ए पर जागरूकता निर्माण कार्यशाला का आयोजन 









कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, जिला नर्मदापुरम में पीएम-कुसुम (प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान घटक ए ) पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा के उपयोग और इसके फायदों के बारे में जागरूक करना था। पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत, किसानों को सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंपों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे बिजली की निर्भरता को कम करके अपनी खेती को लाभदायक बना सकें।

इस कार्यक्रम में पधारे भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के सीनियर कंसल्टेंट श्री संदीप नायक  ने किसानों को सौर ऊर्जा के महत्व, इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ, और ऊर्जा उपयोग में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने किसानों को सौर ऊर्जा से जुड़े उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और इसके रखरखाव के उपाय भी बताए गए साथ ही किसानो को सौर संयंत्र के बिभिन्न प्रकारों के बारे में भी अवगत कराया |

  कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग द्वारा किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया, लाभ, और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सब्सिडी के बारे में बताया, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यकर्म में जिले के 40 किसान एवं केंद्र के वैज्ञानिक व अन्य स्टाफ ने सहभागिता की गई ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)