गोविंदनगर के कृषि विज्ञान केंद्र में दिवाली मिलन का आयोजन
भाऊसाहब भूस्कूटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र में आज दिवाली मिलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र जी गुर्जर ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी को धनतेरस एवं दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत एवं समर्पण की सराहना करए हुए कहाँ की एक संस्था तब सफल हो ता है जब संस्था के एक एक कार्यकर्त्ता एक परिवार भाव एवं संस्था के प्रति समर्पित होकर कार्य करें। न्यास के सदस्य श्री मनोज जी राय ने क़ृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जैविक क़ृषि मे किये जा रहे कार्य के सराहना करते हुए केंद्र का सरहना की। अंत मे सभी कार्यकर्ता को दिवाली का उपहार धर्मेंद्र जी, मनोज जी, केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव गर्ग जी एवं ज्ञानपीठ प्रभारी विकास जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।