नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने गोविंद नगर स्थित भाऊ साहब भूस्कूटे स्मृति लोक न्यास का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यास द्वारा संचालित ग्राम ज्ञानपीठ का अवलोकन किया, जहां ग्रामीण कारीगरों द्वारा निर्मित माटी शिल्प और वास शिल्प की प्रदर्शनी देखी। आयुक्त ने इन शिल्प कृतियों की सराहना की और स्थानीय कारीगरों के कौशल को बढ़ावा देने के प्रयासों की प्रशंसा की।
इसके पश्चात उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण किया, जहां बायो कंट्रोल लैब, मशरूम उत्पादन इकाई, मृदा परीक्षण लैब, और गौशाला जैसी उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया। श्री तिवारी ने इन सुविधाओं की कार्यप्रणाली और ग्रामीण कृषि के विकास में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह केंद्र किसानों और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस दौरान न्यास के प्रबंधक धर्मेन्द्र गुर्जर, न्यास के सदस्य श्री अनिल बारोलीया, श्री ललित पटेल, क़ृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ संजीव कुमार गर्ग उपस्थित रहे ।