/* ads */

कृषि विज्ञान केंद्र गोविन्दनगर में पधारे श्री राम रघुवंशी जी, गौ अनुसंधान केंद्र में की गौ माता की पूजा

rahul
0





न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार एवं कमेटी मेम्बर कामधेनु आयोग के सदस्य श्री राम रघुवंशी जी का आगमन हुआ। रघुवंशी जी ने सबसे पहले केंद्र में संचालित गौ अनुसंधान केंद्र में पहुंचकर गौ माता की विधिवत पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया और वहां चल रहे नवाचारों व कार्यों की सराहना की। उन्होंने केंद्र के प्रयासों को ग्रामीण विकास और पशुपालन संवर्धन की दिशा में प्रेरणास्पद बताया।
इस अवसर पर न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र गुर्जर, न्यास के सदस्य श्री अनिल बारौलिया एवं केंद्र के प्रभारी डॉ. संजीव कुमार गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्री रघुवंशी जी का स्वागत करते हुए उनके अनुभवों का लाभ प्राप्त किया।
यह दौरा केंद्र की गतिविधियों को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करेगा तथा गौसंवर्धन व जैविक कृषि के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)