मेरा गांव मेरा तीर्थ" के अंतर्गत विशाल पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
गोविंदनगर, 23 जुलाई 2025 —
"मेरा गांव मेरा तीर्थ" अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा आज न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार के उद्देश्य से सैकड़ों पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई, जिसमें सभी समूह केंद्रों एवं पासीघाट नर्मदा तट पर व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष श्री अनिल जी बरोलिया, सचिव श्री ललित जी पटेल, न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र जी गुर्जर, "मेरा गांव मेरा तीर्थ" के सह-संयोजक श्री संतोष जी पटेल, श्री महेंद्र जी पटेल, श्री सुरेश जी विश्वकर्मा, श्री मिथिलेश जी पटेल, श्री जगदीश जी जरारिया, श्री अरविंद जी पटेल, श्री नारायण दास सरवैया, श्री देवेंद्र जी पटेल, श्री बलवान जी पटेल, श्री टीकाराम जी बडकुर, श्री अखिलेश जी पचौरी, श्री प्रशांत जी पटेल, श्री आशीष जी पटेल, सलिल बधरेटिया, कमल गुर्जर, श्री आशीष जी बादल उमरधा, डॉ. संजीव कुमार गर्ग, रोहित पटैल, संजय पटेल , बृजेश यादव एवं श्री विकास कुमार मोहरीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई और सभी उपस्थितजनों ने वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।